Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने मचाया धमाल

Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की फिल्‍म हाउसफुल 5 काफी समय से चर्चाओं में बनी रहने के बाद 06 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन मुख्‍य किरदार मे नजर आ रहे है सहायक कलाकारो के रूप मे रंजीत, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर है फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है एवं इस बिग बजट फिल्‍म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर मे साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान ने प्रोड्यूस किया है।

हाउसफुल 5 की कहानी

फिल्‍म की कहानी रंजीत डोबरियाल के 100वें जन्मदिन के साथ शुरू होती है जन्मदिन की तैयारी जोरो से की जाती है, लेकिन रंजीत डोबरियाल की मौत हो जाती है कहानी मे फिर नया मोड आता है जिसमे तीन जौली आते है और तीनो इस बात का दावा करते है कि वह ही असली जौली है जिसके बाद एक डॉक्टर का कत्ल हो जाता है जिसके बाद नयी समस्‍या हो जाती है कि कातिल कौन है और जौली कौन है जिसके लिये आपको पूरी फिल्‍म देखनी होगी। यह एक कॉमेडी फिल्‍म है जिसमे आपको भरपूर रूप से कॉमेडी का आनंद मिलेगा, फिल्‍म मे नाना पाटेकर और अक्षय कुमार का रोल आपको कॉफी पसंद आयेगा।

हाउसफुल 5 का डायरेक्शन

हाउसफुल 5 का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है इस फिल्‍म के पहले तरुण मनसुखानी ने साल 2008 मे आयी फिल्‍म दोस्‍ताना एवं साल 2018 मे आयी फिल्‍म ड्राइव को डायरेक्‍ट किया है इन दोनो फिल्‍मो मे 10 साल का गैप नजर आया है जिसके बाद तरुण मनसुखानी के डायरेक्‍शन मे बनी फिल्‍म हाउसफुल 5 को आने मे भी 7 साल लग गये।

हाउसफुल 5 में वर्डिक्ट

अगर आप कॉमेडी फिल्‍म देखना पसंद करते है और अक्षय कुमार के फैन हैं तो इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते है इस फिल्‍म को दो अलग-अलग वर्जन (Housefull 5A और Housefull 5B) में रिलीज़ किया गया है जिसमें क्लाइमेक्स और कातिल अलग-अलग है जिसमे आपको बहुत ही मजा आने वाला है।

डायरेक्टरः  तरुण मनसुखानी

कलाकारः  अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, रंजीत, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर, जॉनी लीवर और बॉबी देओल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top